Bihar: सुपौल में शॉर्टसर्किट से लगी भीषण आग, ट्यूशन सेंटर समेत 5 लाख की संपत्ति जलकर राख

सुपौल: शहर के वार्ड 13 स्थित ब्रह्मस्थान के पास शॉर्टसर्किट से भीषण आग लग गई, जिसमें एक ट्यूशन सेंटर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन दमकल की लापरवाही ने लोगों का गुस्सा भड़का दिया.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ट्यूशन सेंटर के अलावा पास के अन्य सामान भी आग की चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया और काफी मशक्कत के बाद लपटों को काबू में किया.

आग लगने की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस और डायल 112 की पुलिस टीम भी वहां पहुंच गई. लेकिन एक घंटे बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन उसमें पानी नहीं था. जब दमकल कर्मियों ने पानी न होने की बात कही, तो गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित भीड़ ने दमकल विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. स्थिति बिगड़ती देख दमकल टीम बिना कोई कार्रवाई किए लौट गई.

पीड़ित अरविंद कुमार साह ने बताया कि ट्यूशन सेंटर में रखी एक नई अपाचे बाइक, टेंट के लिए रखे एल्युमिनियम के बर्तन पूरी तरह जल गए. उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को नई बाइक खरीदी ही थी. लेकिन शॉर्टसर्किट के कारण वह भी बरबाद हो गई. प्राथमिक आकलन के अनुसार इस आगजनी में लगभग 5 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अग्निशमन विभाग की इस लापरवाही की जांच की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए दमकल सेवा को अधिक मुस्तैद किया जाए. वहीं, सुपौल सदर सीओ ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है.

Advertisements