ज्‍वेलर्स कंपनी को 86 करोड़ का हुआ मुनाफा, रॉकेट बना शेयर… 10% का अपर सर्किट!

ज्‍वेलर्स कंपनी PN Gadgil Jewellers के शेयर में आज 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. यह स्‍टॉक 620.80 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी के शेयर में यह तेजी FY25 की तीसरी तिमाही में मजबूत नतीजे आने के बाद आई है. यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हुई है. पीएन गडगिल ज्‍वेलर्स का मार्केट कैप बढ़कर 8,428.17 करोड़ रुपये हो गया है. PN Gadgil Jewellers के शेयर का 52-वीक हाई 843.80 रुपये और 52-वीक लो 495.25 रुपये है. बता दें कि पीएन गाडगिल ज्वेलर्स के शेयर हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुए हैं.

कंपनी के कैसे रहे हैं नतीजे
पीएन गाडगिल ने Q3FY25 में नेट प्रॉफिट में 49 फीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज की है, जो 86 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी का रेवेन्यू 23.5 फीसदी बढ़कर 2,435 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का रिटेल सेगमेंट प्राइमरी ग्रोथ ड्राइवर बना रहा, जिसने कुल बिक्री में 77 फीसदी का योगदान दिया. इसके ई-कॉमर्स सेगमेंट में ग्रोथ देखी गई, जिसमें रेवेन्यू 97.9 फीसदी बढ़कर 70.5 करोड़ रुपये हो गया.

कंपनी के फ्रैंचाइज रेवेन्‍यू में भी उछाल
फ्रैंचाइज रेवेन्यू में भी अच्छी ग्रोथ देखी गई, जो Q3FY25 में 86.6 फीसदी बढ़कर 226.4 करोड़ रुपये पहुंच गया है. 25.7 फीसदी की मजबूत सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) ने ओवरऑल परफॉर्मेंस को बढ़ावा देना जारी रखा, जो FY25 YTD के लिए मौजूदा शोरूम के मजबूत कंट्रीब्‍यूशन को दिखाता है.

कब आया था कंपनी का आईपीओ
पीएन गाडगिल ज्वेलर्स (P N Gadgil Jewellers) के आईपीओ में शेयर का दाम 480 रुपये रखा गया था. कंपनी का आईपीओ फिक्स्ड प्राइस पर आया था, जिसमें दांव लगाने के लिए 10 सितंबर 2024 को खुला था और यह 12 सितंबर तक ओपन रहा. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 17 सितंबर 2024 को BSE में 834 रुपये और NSE पर 830 रुपये पर हुए थे.

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Advertisements
Advertisement