मुंबई की मस्जिदों में लाउडस्पीकर बजाने का विरोध, BJP ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुंबई की मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों से होने वाले अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान शुरू किया है. पार्टी ने हाल ही में बॉम्बे उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए, स्वीकार्य स्तर से अधिक शोर मचाने वाली मस्जिदों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मुंबई की मस्जिदों पर बिना पुलिस अनुमति के लाउडस्पीकर लगाकर अजान को जोरदार आवाज में बजाना और नॉइज पॉल्युशन फैलाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी लगातार एक्शन में है.

Advertisement

भाजपा ने एक विंग बनाई है, जिसको पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया लीड कर रहे हैं. अब तक ये डेलिगेशन भांडुप,घाटकोपर और विक्रोली पुलिस थानों में जाकर इनके इलाकों में, जिन मस्जिदों में बिना अनुमति लाउड स्पीकर लगाए गए है, पुलिस ने ऐसे मस्जिद प्रबंधन कमिटी को नोटिस देना शुरू कर दिया है.

मस्जिदों में लाउडस्पीकर बजाने के खिलाफ शिकायत

रविवार को भाजपा की मस्जिद लाउडस्पीकर विंग ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन में दोबारा जाकर पुलिस को शिकायत की थी. भाजपा मस्जिद विंग ने पुलिस को बताया कि घाटकोपर में एक भी मस्जिद को लाउडस्पीकर की इजाजत नहीं है.

हिंदू, मुस्लिम, छोटे बच्चे, परीक्षा और वरिष्ठ नागरिक ये सब रहते हैं. सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक इन मस्जिदों पर लगे अवैध लाउड स्पीकर की शोर से परेशान हैं.

भाजपा मस्जिद विंग ने कहा कि ये नहीं चलेगा. पुलिस को ऐसे अवैध लाउड स्पीकर को तुरंत हटाने को कहा है. घाटकोपर की चिराग नगर बस्ती में एक पुरानी मस्जिद है, जो 4 महीने पहले बनाई है और इसपर 12 लाउडस्पीकर लगाए गए हैं. आसपास के जो बिल्डिंग हैं, 5वीं मंजिल के ऊपर लाउडस्पीकर लगाया है. इसपर भी कार्यवाही की मांग पुलिस से की गई है.

ध्वनि प्रदूषण फैलाने का लगाया आरोप

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि भाजपा डेलिगेशन कल 15 फरवरी को विक्रोली पार्कसाइट पुलिस स्टेशन का दौरा किया था. इस क्षेत्र के आनंदगढ़ नाका स्थित अक्सा मस्जिद, बम खाना स्थित मदीना मस्जिद और हनुमान नगर स्थित दारुल अमन मस्जिद में लगाए गए लाउडस्पीकर की आवाज कानूनी रूप से स्वीकृत डेसीबल सीमा, शोर स्तर और वॉल्यूम से कहीं अधिक होती है. पुलिस ने बताया कि मदीना मस्जिद और दारुल अमन मस्जिद ने लाउडस्पीकर की कोई अनुमति नहीं ली है और इस पर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान भाजपा डेलिगेशन के विनायक कामत, अनिल निर्मल, युवराज मोरे, दिलीप मटकर, संदीप त्रिपाठी, सनद ओझा, दीपू तिवारी और संतोष गंजिले भी उपस्थित थे.

Advertisements