GPM: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर मौत

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर दिखा, पेंड्रा में कोटमी चौकी क्षेत्र के रूमगा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा दिया इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच चालक को हिरासत में लेते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है.

Advertisement

पूरा मामला कोटमी मरवाही मुख्य मार्ग का है जहां रूमगा में स्वास्थ्य केंद्र के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को ठोकर मारते हुए रौंद दिया, हादसे में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई हादसे के दौरान ट्रक ने बाइक को मुख्य मार्ग में लगभग 100 मीटर दूर तक घसीटता रहा, जिससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही युवक के सिर, पैर में गंभीर चोटे आई.

पेंड्रा थाना प्रभारी जीपी बंजारे ने बताया कि युवक रमन सिंह पेंद्रो कोरबा क्षेत्र का रहने वाला है जो अपने बाइक से अपने घर की ओर जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई.. मामले की सूचना पर पुलिस चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

 

Advertisements