प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले के कारण देश भर के रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ हो गई है और रीवा रेलवे स्टेशन से जाने वाली तीन ट्रेनों के अचानक रद्द होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। इस जानकारी के मिलने पर रीवा संभागीय आयुक्त, प्रभारी आईजी रीवा, एसपी रीवा और प्रशासनिक कर्मचारी मौके पर पहुंचे.
स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से रेलवे प्रबंधक ने चर्चा की। जानकारी के अनुसार, रीवा से आनंद विहार, रीवा से तबीया और रीवा से जबलपुर जाने वाली तीन ट्रेनें कुछ कारणों से रद्द कर दी गईं, जिससे कुंभ मेले के कारण रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ हो गई है.
यात्री मोतीलाल लोधी ने बताया, “हम उमरिया जिले से आए हैं और प्रयागराज जा रहे थे, लेकिन ट्रेन रद्द हो गई। हम यहां पड़े हैं, कोई व्यवस्था नहीं है। न ठहरने दे रहे हैं, न कहीं जाने दे रहे हैं। पुलिस भी हमें स्टेशन से बाहर भगा रही है.”
संभागीय आयुक्त, प्रभारी आईजी रीवा साकेत पांडे, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी रीवा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और यात्रियों की सुरक्षा के संबंध में रेलवे प्रबंधक से चर्चा की। रेलवे प्रबंधक को निर्देश दिया गया है कि स्टेशन पर यात्रियों को कोई परेशानी न हो.
एक अन्य यात्री ने बताया, “हम यहां दो दिन से भूखे पड़े हैं। हमारे साथ 15-20 लोग और छोटे बच्चे भी हैं। हमें स्टेशन से बाहर बैठा दिया गया है। कोई हमें जानकारी नहीं दे रहा कि ट्रेन क्यों रद्द हुई.”
यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ, जीआरपीएफ और पुलिस बल तैनात किए गए हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि यात्रियों को गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया जाए. रीवा से दिल्ली आनंद विहार जाने वाली ट्रेन और वंदे भारत तथा रेवांचल में भारी भीड़ होने के कारण उनकी निगरानी की जा रही है.
प्रशासनिक अधिकारी लगातार भीड़ प्रबंधन की देखरेख कर रहे हैं। स्टेशन प्रबंधक के सहायक और स्टेशन मास्टर भी स्टेशन पर मौजूद हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए नजदीकी शहरी पीएचसी और संजीवनी क्लिनिक को भी सक्रिय किया गया है। 24 घंटे चिकित्सा सुविधा देने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई है.
रेलवे अधिकारियों ने यह भी कहा कि ट्रेन रद्द होने के बावजूद आपात स्थिति में वैकल्पिक प्रबंध उपलब्ध कराए जाएंगे. रेलवे और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच समन्वय बनाकर यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है.