मध्य प्रदेश: खंडवा जिला अस्पताल में रविवार को फ्रांस के 50 वर्षीय पर्यटक डेलोर्म स्टेफन की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. स्टेफन 22 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे और धार्मिक यात्रा के तहत ओंकारेश्वर पहुंचे थे. दर्शन के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिससे उनका ऑक्सीजन स्तर तेजी से गिरने लगा. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें खंडवा जिला अस्पताल के आईसीयू में रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पर्यटक के सामान से मिले दस्तावेज
पुलिस जांच में स्टेफन के पास से मोबाइल, फ्रांस की करेंसी, वीजा-पासपोर्ट और एक कैमरा बरामद हुआ है। वह अकेले यात्रा कर रहे थे और उनके मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस ने की जांच शुरू, फ्रेंच एंबेसी से संपर्क
थाना मोघट रोड पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, थाना प्रभारी धीरेश धारवाल ने बताया कि मौत के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है. उनके दस्तावेजों की जांच में सामने आया कि स्टेफन नई दिल्ली से वाराणसी फ्लाइट से पहुंचे थे, फिर उज्जैन और ओंकारेश्वर आए थे.
पुलिस फ्रेंच एंबेसी से संपर्क कर रही है ताकि मृतक के परिवार तक सूचना पहुंचाई जा सके। उनके पर्स में पुराने भारतीय नोट भी मिले हैं, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि वह पहले भी भारत आ चुके थे. पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया वीडियोग्राफी के साथ की जाएगी.