रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र के बाईपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही चोरहटा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया. मृतक की पहचान मुकेश कुशवाहा के रूप में हुई है, जो जोधपुर, थाना नईगढ़ी का निवासी है.
आपको बता दे कि मृतक मुकेश किसी किसी काम से करहिया मंडी गए थे और लौटते समय यह दुर्घटना हुई जहा उसकी मौत हो गई है इस घटना के बाद संजय गांधी अस्पताल में परिजनों की चींख पुकार घंटो गूँजती रही है.
परिजनों के अनुसार, मुकेश अपने फुफा गौरव कुमार विश्वकर्मा के साथ करहिया मंडी मार्ग से होते हुये मुकेश काम से सिलसिले में साहपुर गए थे और करहिया मंडी के पास बाईपास पर ट्रक से वाइक की टक्कर हो गई.
हादसे के बाद ट्रक को चोरहटा थाना पुलिस ने पकड़ कर थाना में खड़ा करा लिया है. और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल में रखा दिया था जिसके डाक्टरो की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम कर के परिजनों को सौप दिया है और चोरहटा पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.