नई दिल्ली भगदड़ पर साजिश का शक… हादसे की हो जांच – बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल..

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल शनिवार को मची भगदड़ के बाद राजनीतिक दलों की ओर से लगातार हमला किया जा रहा है. विपक्ष रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के तत्काल इस्तीफे की मांग कर रहा है. इस बीच बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भगदड़ को लेकर साजिश की संभावना जताई है और पूरे मामले की जांच करने की मांग की है.

Advertisement

बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर कहा, “यह एक दुखद घटना है और इस घटना की जांच की आवश्यकता है क्योंकि एकाएक लोगों के बीच भगदड़ मचना इसके पीछे कुछ न कुछ साजिश हो सकती है. यह नजर आ रहा है. इसलिए इन साजिशों की जांच की जानी चाहिए.”

‘जांच से ही सही स्थिति पता चलेगी’

उन्होंने आगे कहा, “साजिश की जांच बहुत जरूरी है. जांच के बाद ही यह पता चलेगा कि घटना के पीछे की सही स्थिति क्या है.” हादसे के बाद महाकुंभ और आस्था से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने यह भी कहा, “यह उचित नहीं है कि हम इस किस्म की घटना को देखकर अपनी आस्था को छोड़ दें.”

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के महाकुंभ को अर्थहीन कहे जाने पर दिलीप जायसवाल ने कहा, “लालू यादव अब बूढ़े हो गए हैं. उन्हें खुद भी नहीं पता कि वे क्या बोल रहे हैं.” इससे पहले लालू प्रसाद ने आज विवादित बयान देते हुए महाकुंभ को ही अर्थहीन करार दे दिया. साथ ही उन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से हुई लोगों की मौत के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया.

विपक्ष ने रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा

महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने को लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो रही है. कल शनिवार देर रात भीड़भाड़ और प्लेटफॉर्म बदल दिए जाने की वजह से स्टेशन पर भगदड़ मच गई. हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. भगदड़ में मरने वाले अधिकतर लोग बिहार से हैं.

कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और आरजेडी समेत कई राजनीतिक दलों ने मांग की कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

रेलवे की गलती से हुई घटनाः लालू

पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने कहा, “बहुत दुखद घटना घटी है. यह घटना रेलवे की गलती है. रेलवे के कुप्रबंधन और लापरवाही की वजह से इतने लोगों की जान चली गई. इस घटना के बाद रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.” महाकुंभ के लिए बढ़ती भीड़ पर लालू ने कहा, “अरे ये सब कुंभ का क्या कोई मतलब है, फालतू है कुंभ.”

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी कहा कि अगर वैष्णव इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें रेलवे स्टेशन पर कुप्रबंधन के लिए बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए. आम आदमी पार्टी ने भी भगदड़ की घटना के पीड़ितों के लिए पर्याप्त मुआवजा देने की रविवार को मांग की और सरकार पर घटना को छिपाने का प्रयास करने का आरोप लगाया.

Advertisements