MP News: नीमच में सांप के साथ अठखेलियां महंगी पड़ी, स्नेक कैचर को डसा, अस्पताल में तोड़ा दम..

नीमच (Neemuch) में एक दुखद घटना में स्नेक कैचर (Snake Catcher) की सांप के काटने से मौत हो गई. महू रोड स्थित हिंगोरिया फाटक के पास शनिवार शाम को एक राजस्थानी ढाबे में सांप घुस आने की सूचना पर जमुनिया कला निवासी 44 वर्षीय स्नेक कैचर सुरेश यादव को बुलाया गया.

सांप के काटने के बाद खुद बाइक से पहुंचा अस्पताल

सुरेश ने कुशलतापूर्वक सांप का रेस्क्यू तो कर लिया, लेकिन इसके बाद वह सांप को सीधे बोरी में डालने के बजाय उसके साथ अठखेलियां करने लगा. यही अठखेलियां उनके लिए जानलेवा साबित हुई. सांप को थैले में रखते समय उचित सावधानी नहीं बरतने के कारण सांप ने उन्हें डस लिया. हालांकि, सुरेश ने तत्काल खुद की बाइक से जिला चिकित्सालय तक पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन कुछ घंटों के इलाज के बाद उनकी मौत हो गई.

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सुरेश को सांप के साथ अनावश्यक रूप से खेलते हुए देखा जा सकता है. दुर्भाग्यवश, जिस सांप के साथ वे खेल रहे थे, उसी ने उनकी जान ले ली. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. यह घटना सांप जैसे खतरनाक जीवों के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी देती है.

Advertisements
Advertisement