भंवरकुआं पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर उसके दोस्तों पर ही केस दर्ज किया है। युवती ने दोनों पर निजी फोटो खींचने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक युवती अरमान रघुवंशी,उसके दोस्त और एक अन्य युवती के साथ वेलेंटाइन डे मनाने के लिए नानक नगर आए थे। चारों ने होटल डिलाइट स्टे में पार्टी की थी। अरमान और उसकी दोस्त तो घूमने गई थी। तब युवक ने अश्लील हरकतें की और कहा कि उसके निजी फोटो है। उसको अरमान ने ही फोटो मुहैया करवाए हैं। युवती गुस्से में थाने पहुंची और दोनों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया।
Advertisement
चाॅकलेट के बहाने वृद्धा से चेन लूटी,स्कूटर सवार लुटेरे गिरफ्तार
- एरोड्रम थाना क्षेत्र में स्कूटर सवार दो बदमाशों ने वृद्धा से चेन लूट ली।
- पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
- आरोपितों के हाथ पैर में चोट है।
- पुलिस का दावा है कि भागने के चक्कर में गिरे और जख्मी हो गए।
- पुलिस के मुताबिक घटना विद्या पैलेस में 70 वर्षीय शकुंतला जैन के साथ हुई है।
- घर के बाहर की किराना की दुकान चलाती है।
- गुरुवार को दो बदमाश नीले रंग के स्कूटर से दुकान पर आए थे। एक बदमाश ने मास्क लगा रखा था।
- उसने शकुंतला से चाकलेट मांगी। जैसे ही शकुंतला जैसे ही झूकी बदमाश ने झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली।
- पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो बदमाशों को पकड़ लिया।
- टीआई तरुण भाटी के मुताबिक आरोपित नीलेश निवासी पीथमपुर और उसके साथी को पकड़ा है।
Advertisements