डिंडोरी में महज 100 रु के कारण युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

डिंडोरी : आदिवासी जिला डिंडोरी में रुपए के सामने इंसान की जान कितनी सस्ती हैं उसका उदाहरण ग्राम देवरा में एक अंधे कत्ल के खुलासे के बाद हुआ है। डिंडोरी कोतवाली प्रभारी के बताए अनुसार पुरानी रंजिश और रुपयों के लेनदेन के चलते गांव के ही दो लोगों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. रूपए कि वह भी सो रुपए, यह जानकारी पुलिस भी हैरान है.

Advertisement

यह सभी जानकारी गांव में लोगों से गहन पूछताछ के बाद पुलिस के सामने आई कि देवरा गांव के नाबालिक बालक और शिवम् बर्मन का मृतक चंद्रप्रकाश वनवासी से रुपए के लेनदेन और पुरानी रंजिश के चलते घटना स्थल में वाद विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने मिलकर लाठी डंडे से मृतक को मारा और जब वह नहीं मरा तो शिवम बर्मन ने अपने घर से फरसा लाकर मृतक की गर्दन पर वार किया जिससे उसकी मौत हो गई। दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

 

डिंडोरी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरा में एक युवक की निर्मम हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया था. जहां 32 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव गांव के भर्रा में फेंक आरोपी फरार हो गए. डिंडोरी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. डिंडोरी कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि शव 30 वर्षीय चंद्रप्रकाश वनवासी का था जो देवरा गांव का ही रहने वाला था.

शव में कई जगहों पर कट के निशान मिले हैं जिसमें प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा हैं,कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर हर एंगल पर जांच शुरू कर दी थी। वही कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही इस अंधे हत्याकांड का खुलासा कर दिया हैं। शनिवार की रात हुई अंधी हत्या का खुलासा कोतवाली पुलिस ने रविवार को कर दिया।

Advertisements