दिल्ली में तापमान बढ़ने-घटने का दौर फिलहाल जारी रहने वाला है. इस हफ्ते बुधवार को बारिश की भविष्यवाणी भी है. एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तरी और पश्चिमोत्तर भारत में सक्रिय होने वाला है, जिसकी वजह से हिमालय के ऊपरी हिस्सों में अच्छी बर्फबारी हो सकती है. जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सोमवार से लेकर शुक्रवार तक बारिश होने का पूर्वानुमान है.
दरअसल फरवरी महीने का सबसे मजबूत सिस्टम इस वक्त अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्र में सक्रिय है. जो पूर्व की तरफ आगे बढ़ रहा है और सोमवार यानी 17 फरवरी से हिमालय और राजस्थान के इलाकों में बर्फबारी और बारिश करेगा. पश्चिमी राजस्थान में यह वेदर सिस्टम 17 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक सक्रिय रहेगा.
19 फरवरी से अगले दो दिनों तक पंजाब, हरियाणा और दिल्ली जैसे इलाकों में इसके एक्टिव रहने का अनुमान है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में यह सबसे ज्यादा 19 फरवरी यानी बुधवार को सक्रिय रहेगी, जिस दिन पूरे इलाके में अच्छी बारिश हो सकती है.
तापमान पर बारिश का असर
पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टरबेंस के साथ दिन के तापमान में गिरावट होगी तो रात का तापमान बढ़ने का अनुमान है. इस समय दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत और वेस्टर्न महाराष्ट्र में कई जगहों पर तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इन हिस्सों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. उत्तरी भारत में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस सिर्फ दिल्ली और आसपास के क्षेत्र पर ही बारिश नहीं करवाएगा बल्कि आगे बढ़कर गंगा के साथ वाले पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में भी इसका असर देखने को मिलेगा.