बस्तर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान, मतदाताओं में उत्साह

बस्तर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत बस्तर जिले में कुल तीन चरणों में चुनाव हो रहा है. पहले चरण में आज जगदलपुर और दरभा ब्लॉक के गांवों में चुनाव हो रहा है. ग्रामीण मतदाता पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान चल रहा है. नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. हर मतदान केंद्रों में जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.

Advertisement

बस्तर पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान: मतदान सुबह 6.45 बजे से शुरू गया है. जो दोपहर 2 बजे तक चलेगा. उसके बाद काउंटिंग की प्रक्रिया 3 बजे से शुरू की जाएगी. जगदलपुर ब्लॉक में 1 लाख 16 हजार 422 मतदाताओं के लिए 218 मतदान केंद्र हैं. वहीं दरभा ब्लॉक के 41 हजार 207 मतदाताओं के लिए 101 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से करवाया जा रहा है. वोटिंग के तुरंत बाद वोटों की गिनती शुरू कर दी जाएगी.

गांव की सरकार बनाने वोटर्स में उत्साह: मतदान केंद्रों में सुबह से मतदाता वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं. महिलाएं अपने रोजमर्रा के कामों को छोड़कर सबसे पहले वोटिंग को प्राथमिकता दे रहे हैं. बुजुर्ग वर्ग सबसे पहले सुबह की लाइन में नजर आ रहे हैं. लोगों में पंचायत चुनाव को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है. दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी और 23 फरवरी को होना है.

Advertisements