धमतरी के मतदान केंद्र में आधी रात हंगामा, अर्जुनी के पोलिंग बूथ में शराब परोसने का आरोप

धमतरी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के ठीक पहली रात धमतरी के अर्जुनी गांव में बड़ा हंगामा हो गया. गांव के शासकीय प्राथमिक शाला में बने मतदान केंद्र के बाहर आधी रात गांव के लोगों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस और निर्वाचन की टीम को शराब परोसी जा रही है. कुछ लोगों ने इस बात पर हंगामा शुरू किया, जिसके बाद बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई और बवाल शुरू हो गया.

Advertisement

तहसीलदार और पुलिस मौके पर : अर्जुनी गांव में बवाल की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने की कोशिश की. गांववालों ने आरोप लगाया कि मतदान केंद्र के अंदर कुछ लोग गलत तरीके से आना-जाना कर रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, शराब भी पड़ोसी जा रही है. हंगामे के चलते तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर समझाने की कोशिश की. बावजूद इसके गांव के लोग मौके से डटे रहे.

प्रशासन ने दिया जांच का भरोसा : लोगों की मांग है कि पोलिंग बूथ के अंदर जाकर जांच किया जाए कि आखिर किसने शराब की सप्लाई की. मौके पर पहुंचे धमतरी के तहसीलदार ने कहा है कि उन्हें हंगामा की सूचना मिली थी और वह मामले की जांच कर रहे हैं. दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी स्थानीय लोगों से बातचीत कर हंगामा को शांत कराने में जुटे हुए हैं. लोगों को आश्वासन दिया गया है कि जांच की जाएगी.

देर रात तक स्कूल के बाहर यह बवाल मचता रहा और पुलिस की टीम लगातार लोगों को समझाती रही. वहीं, देर रात पुलिस की एक टीम अंदर भेजी गई और एक टीम बाहर लोगों से बातचीत करती रही.

Advertisements