सरगुजा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 94 मतदाता मतदान से वंचित, विधायक राजेश अग्रवाल ने बताया प्रशासनिक चूक

सरगुजा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में लगभग 94 मतदाताओं वोट देने से वंचित हो रहे हैं. मतदाताओं और ग्रामीणों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई सूचना मिलते ही विधायक राजेश अग्रवाल कटकोना मतदान केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने दोनों पक्ष के बातों को सुना और ग्राम कटकोना की ग्रामीणों का समर्थन किया और इसे प्रशासनिक चूक बताया है.

Advertisement

अब देखने वाली बात होगी कि विस्थापित हो चुके ग्राम अमेरा के 94 मतदाता क्या ग्राम कटकोना के मतदान केंद्र में अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे या फिर मतदान करने से वंचित रहेंगे.

वही मतदाता राजेंद्र प्रसाद राजवाड़े सहित अन्य मतदाताओं ने आरोप लगाया है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में उनके द्वारा कटकोना मतदान केंद्र में ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया था. परंतु त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्रामीणों के द्वारा वोट देने से उन्हें रोका जा रहा है. विवाद की स्थिति निर्मित होता देख बड़ी संख्या में पुलिस ग्राम कटकोना पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश देते हुए मामला शांत कराया है. खबर लिखे जाने तक निर्वाचन अधिकारी से संपर्क नहीं हो पाया.

Advertisements