बहराइच: झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से वृद्ध का पैर संक्रमित, कार्रवाई की मांग

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के ग्राम पंचायत मंझारा तौकली के मजरा लोनियनपुरवा निवासी एक बुजुर्ग ने गांव के झोलाछाप के यहां इलाज कराया. झोलाछाप ने कुछ माह इलाज किया लेकिन कोई फैदा नहीं मिला और इंफेक्शन पूरे पैर में फैल गया है. स्थिति खराब होते देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टर द्वारा पैर काटने की बात कही गई है.

Advertisement

 

मामले की शिकायत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी छोलाछाप के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंझारा तौकली के मजरा लोनियनपुरवा निवासी भोंदू (55) की तबियत खराब हुई. जिस पर वह गांव में स्थित एक झोला छाप के फार्मा क्लीनिक पर पहुंच गए. झोलाछाप ने लगभग दो माह तक इलाज किया. जिसका हजारों में रुपये भी वसूला. लेकिन गलत इलाज के चलते वृद्ध के पैर में इन्फेक्शन फैल गया। जिस पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

 

वृद्ध के बेटे मुलुक राज ने जिलाधिकारी मोनिका रानी को शिकायती पत्र देकर कहा है कि जिला मुख्यालय पर दिखवाने के दौरान डॉक्टर ने पैर में इन्फेक्शन फैलने और समय पर पैर काटने की बात कही. इस पर उसने थाने में तहरीर देकर केस दर्ज करने और सीएमओ से जांच के बाद कार्यवाई की मांग की है. इस मामले में सीएमओ डॉ संजय कुमार शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया जांच के बाद झोला छाप के विरुद्ध केस दर्ज करवाया जायेगा.

सूत्रों के मुताबिक बहराइच जिले में लगभग सैकड़ो की संख्या में अवैध नर्सिंग होम और मेडिकल स्टोर की भरमार है लेकिन संबंधित अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है

Advertisements