अमेठी : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर स्थित एक कैंटीन पर चाय पीने के लिए रुके युवक की अचानक हृदयगति रुकने से मौत हो गई.घटना की सूचना मिलते ही बाजार शुकुल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान बिहार के समस्तीपुर जिले के विठान थाना क्षेत्र के चंदौली गांव निवासी 25 वर्षीय सुदिन यादव पुत्र राम बालक के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, सुदिन यादव अपने चाचा इंदू यादव के साथ यात्री बस से करनाल से समस्तीपुर जा रहा था. बस सुबह पांच बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 61 के पास स्थित कैंटीन पर रुकी. सुदिन चाय पीने के बाद शौचालय की ओर गया, जहां अचानक लड़खड़ाकर गिर पड़ा. चाचा इंदू यादव के अनुसार, जब वह उसके पास पहुंचे, तो सुदिन की सांसे थम चुकी थीं.
सूचना मिलने पर बाजार शुकुल थाना प्रभारी दयाशंकर मिश्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक की मौत हृदयगति रुकने से हुई प्रतीत हो रही है. परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है.