सुल्तानपुर : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पशु तस्करों का एक और प्रयास नाकाम हो गया. गाजियाबाद के मधुवन थाना क्षेत्र के निवासी गौरक्षा प्रेमी सुमित शर्मा ने लखनऊ से आजमगढ़ की ओर जा रहे एक संदिग्ध वाहन की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जयसिंहपुर कोतवाली की सेमरी चौकी प्रभारी अविनाश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम हरकत में आई.
बिरसिंहपुर चौकी और दोस्तपुर थाने की टीमों ने भी मदद की. पुलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के 147 किलोमीटर माइलस्टोन पर बिरसिंहपुर गांव के पास संदिग्ध कंटेनर को घेरने का प्रयास किया.
पुलिस को देखकर चालक ने कंटेनर को डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा में भगा लिया. हालांकि, वाहन का टायर फटने से चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. कंटेनर से 25 गोवंश बरामद किए गए. कोतवाली प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और बरामद पशुओं को सुरक्षित गौशाला भेजा जा रहा है.
विधिक कार्रवाई की जा रही है. यह लगातार दूसरे दिन की घटना है, जो दर्शाती है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पशु तस्करों के लिए पसंदीदा मार्ग बनता जा रहा है.पुलिस की सक्रियता और जागरूक नागरिकों की मदद से इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई जा रही है.