उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक ऑटो में दर्जन भर से अधिक सवारियां बैठी थीं. ऑटो में इतनी सारी सवारियां देखकर पुलिस भी चकरा गई. जब उसने एक-एक कर गिनना शुरू किया तो पता चला कि इस फोर सीटर ऑटो में ड्राइवर सहित कुल 19 लोग बैठे थे.
वायरल वीडियो में एक फोर सीटर ऑटो नजर आ रहा है, जिसमें एक साथ 19 लोगों को बैठाया गया था. इसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा था. यह हाइवे पर बेधड़क फर्राटा भर रहा था. फिलहाल, पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ यातायात नियमों के तहत एक्शन लिया है. साथ ही सख्त हिदायत भी दी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घटना बीते शनिवार की रात की है जब झांसी की बरुआसागर थाना पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस को एक फोर सीटर ऑटो नजर आया. जब पुलिस ने उसे रोका तो अंदर का दृश्य देख दंग रह गई, क्योंकि उसमें सवारियां ठूंस-ठूंस कर भरी हुई थीं.
Jhansi: 19 People Caught in One Auto,Police Seize the Vehicle, Video Goes Viral!#Jhansi #JhansiNews #Viral #Auto #SeizeVehicle #AutoRide #KumbhStampede #earthquake #Sikandar #Amritsar #HritikRoshan #Delhi #DelhiEarthquake #vivoV50 #Madharasi #BodolandModelOfPeace… pic.twitter.com/F4vQtNgs8U
— Vayam Bharat (@vayambharat) February 17, 2025
ऐसे में पुलिस ने ऑटो में बैठी सवारियों को एक-एक कर उतारना शुरू किया, तब जाकर पता चला ऑटो में पांच-सात नहीं बल्कि 19 लोग सवार थे. जिसके बाद पुलिस ऑटो को थाने ले आई और चालक के खिलाफ कानूनी एक्शन लिया.
मामले में क्षेत्राधिकारी टहरौली ने बताया कि 15 फरवरी की रात्रि में थाना बरुआसागर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक ऑटो पकड़ा गया है, जिसमें 19 सवारियां भरी हुई थीं. नियमों के उल्लंघन पर ऑटो चालक के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि इस तरह से जान जोखिम में डालकर यात्रा ना करें.