अमेठी : तहसील में सोमवार को लेखपाल संघ का चुनाव गहमा-गहमी के बीच संपन्न हुआ. मतदान प्रक्रिया के बाद मतगणना हुई, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए प्रभात कुमार सिंह और जनार्दन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली.
अंतिम परिणाम में प्रभात कुमार सिंह ने 32 मतों के साथ विजय प्राप्त की, जबकि जनार्दन को 24 मत मिले. चुनाव में एक मत को अमान्य घोषित किया गया.
नवगठित कार्यकारिणी में राजेश पाल को तहसील मंत्री के पद पर चुना गया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में आकांक्षा सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए विकास त्रिपाठी, और तहसील उपमंत्री के पद पर पंकज कुमार गुप्ता का चयन हुआ है. इसके अलावा, कोषाध्यक्ष के रूप में अजय कुमार और ऑडिटर पद पर प्रेम बहादुर को नियुक्त किया गया है.
चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशियों को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन की एकजुटता और विकास के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करने का संकल्प लिया.