पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा: चंदौली में दो वांछित वारंटी चढ़े हत्थे

चंदौली:  पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक (अपराध) अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के गहन पर्यवेक्षण में बबुरी पुलिस ने वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान के तहत थाना बबुरी के प्रभारी निरीक्षक विभूति नारायण राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया.

Advertisement

गिरफ्तार किए गए वारंटी अभियुक्तों पर मामला संख्या 1117/18 के तहत धारा 323, 352, 452, और 506 भादंवि में आरोप थे.

पुलिस टीम ने गांव डंगरापर शाहपुर में दबिश दी, जहां दोनों अभियुक्त अपने घर पर मौजूद मिले. पुलिस ने विधिक प्रक्रिया के तहत दोनों को सुबह करीब 11:40 बजे गिरफ्तार कर हिरासत में लिया.

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. पुलिस अधीक्षक चंदौली ने कहा कि वांछित अपराधियों और वारंटियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखी जा सके.

इस अभियान से जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और अपराधियों में खौफ पैदा हुआ है। पुलिस की यह कार्रवाई कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Advertisements