उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने पति पर नशे की गोली खिलाकर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है. पत्नी का कहना है कि विरोध करने पर पति उसके साथ मारपीट करता है. ऐसे में उसने पुलिस से पति की शिकायत की है. फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, साल 19 नवंबर 2019 में आगरा की रहने वाली युवती का विवाह राजस्थान के धौलपुर निवासी युवक से हुआ था. युवती का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. मारपीट के बाद कई बार मायके गई, लेकिन वहां से भी हर बार पति के साथ ससुराल भेज दिया जाता था. ससुराल आने के बाद फिर पति मारपीट और लड़ाई झगड़ा करने लगता. विरोध करने पर उत्पीड़न किया जाने लगा.
युवती ने यह भी आरोप लगाया कि पति कहता है कि ‘इसे मैं जान से मार दूंगा, अगर ये मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा.’ पीड़िता ने रोते हुए कहा कि ‘मेरा साथ ना मायके वाले दे रहे हैं और ना ही ससुराल वाले, मैं बिल्कुल अकेली पड़ गई हूं.’
वहीं, पति पर यह भी आरोप है कि वह युवती को धोखे से नशे की दवा खिला देता है. फिर हाथ-पैर बांधकर उसके साथ जबरदस्ती करता है और मारपीट करता है. युवती के अनुसार, 14 फरवरी को पति और ससुराल वालों ने उसे कमरे में बंद कर लोहे की सरिये से पीटा था. बमुश्किल वहां से बचकर भाग पाई.
फिलहाल, पीड़िता ने महिला थाने में पति और ससुरालवालों की शिकायत दर्ज कराई है. थाने में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 85, 115(2) और 351(2) में एफआईआर दर्ज की गई है. थाना प्रभारी पूनम रानी ने मौखिक तौर पर बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच जा रही है. नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.