रतलाम के सैलाना विधायक ने फिर शराब लेकर जा रहे वाहन को पकड़कर पुलिस को सौंपा

रतलाम। सैलाना विधानसभा क्षेत्र के गांवों में अवैध शराब की बिक्री पर आबकारी व पुलिस विभाग रोक नहीं लगा पा रहा है। ऐसे में सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार स्वयं अवैध शराब पकड़कर पुलिस को सौंपने काम कर रहे है।

Advertisement

पांच दिन पहले उन्होंने रावटी थाना क्षेत्र के भूतपाड़ा-खेड़ी रोड पर शराब व बीयर लेकर जा रहे वाहन तथा उसमें सवार दो लोगों को पक़ड़कर पुलिस को सौंपा था। वहीं अब सोमवार सुबह उन्होंने सरवन थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ीखुर्द में शराब व बीयर लेकर जा रहे एक वाहन को पकड़कर पुलिस को सौंपा है।

विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बताया कि गांवों में डायरियां बनाकर ठेकेदार शराब की सप्लाई कर रहे है। अवैध शराब की सप्लाई रोकने के लिए वे लगातार निगरानी कर रहे हैं। सरवन क्षेत्र में वे रविवार शाम से निगरानी कर रहे थे।

सोमवार सुबह सरवन स्थित ठेके की दुकान से वाहन बोलेरे (जीजे-09/बीए-5575) में शराब व बीयर की पेटियां भरकर ले जाई जा रही थी। उन्होंने अपने वाहन से उक्त वाहन की करीब तीन किलोमीटर तक पीछा किया, तभी ग्राम बड़ीखुर्द में वाहन चालक व उसका साथी एक स्थान पर वाहन खड़ा कर भाग निकले। दोनों का खेतों में काफी दूर तक पीछा किया लेकिन वे हाथ में नहीं आए।

इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी तथा साथियों के साथ शराब से भरे वाहन के सामने बैठ गए। पुलिस के आने तक वे वाहन के सामने बैठे रहे। वाहन में सात पेटी शराब व बीयर पाई गई। पुलिस ने वाहन, शराब व बीयर की पेटियां जब्त की। पुलिस के अनुसार आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Advertisements