अजब गजब: जबलपुर में पलक झपकते ही 67 लाख का ट्रक हुआ चोरी, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर :  संजीवनी नगर थाना क्षेत्र से, जहां 67 लाख 60 हजार रुपये की कीमत का ट्रक चोरी कर भाग रहे आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल यह मामला संजीवनी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां संतोष सिंह ठाकुर, जो कि राजा पाटन, तेजगढ़, जिला दमोह के निवासी हैं, ने अपनी ट्रक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, 15 और 16 फरवरी की रात उन्होंने अपना ट्रक (एमपी 34 एच 0504) वायपास एचपी पेट्रोल पंप के पास खड़ा किया था और पास की एक चाय दुकान पर गए थे और जब लौटा, तो ट्रक गायब था। उसमें 45 लाख की बैटरियां और इन्वर्टर थे। तुरंत पुलिस को सूचना दी.”

जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, उन्होंने त्वरित कार्रवाई शुरू की. थाना प्रभारी बी.डी. द्विवेदी और उनकी टीम ने छानबीन की और ट्रक के कटंगी की ओर जाने की जानकारी मिली. इसके बाद कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने इलाके में नाकाबंदी करवाई. जैसे ही ट्रक कटंगी क्षेत्र में पहुँचा, पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया। आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पहले से तैयार पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम बृजेश यादव (25 वर्ष), निवासी ग्राम लखनपुर, थाना नोहटा, जिला दमोह है.

पुलिस ने उसके कब्जे से ट्रक और उसमें लोड 460 नग इन्वर्टर (कीमत 11.6 लाख) और 312 बैटरियां (कीमत 34 लाख) सहित कुल 67.6 लाख रुपये का माल बरामद किया।पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से ट्रक और चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.

Advertisements