Kashmir Conflict: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिलों से पांच युवकों के लापता होने की खबर से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है. तीन युवक गुज्जर और बकरवाल समुदाय से संबंधित हैं जो कुलगाम जिले से लापता हुए हैं जबकि दो बाकी युवक पुलवामा जिले के त्राल इलाके से गायब हुए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार इन युवकों का 13 फरवरी से कोई पता नहीं चल पाया है.
कुलगाम जिले के तीन गुज्जर युवक जिनकी पहचान रेयाज अहमद, शौकत अहमद और मुख्तार अहमद के रूप में की गई है. ये लोग 13 फरवरी को अपने मामा के घर एक शादी में शामिल होने के लिए घर से निकले थे. इसके बाद से उनका कोई संपर्क नहीं हुआ. पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि इन्हें आखिरी बार कुलगाम के काजीगुंड इलाके में एक शादी में जाते हुए देखा गया था. पुलिस ने इन युवकों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक उनके आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का कोई सबूत नहीं मिला है.
दक्षिण कश्मीर के त्राल से दो युवक लापता
दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके से भी दो युवक शनिवार (15 फरवरी) शाम से लापता हो गए हैं. इनकी पहचान दादासरा के रेहबर पाल और रथसुना त्राल के औजैफ अमीन के रूप में की गई है जो चचेरे भाई हैं. पुलिस के अनुसार दोनों का अंतिम स्थान जम्मू में दिखा है, लेकिन ये संभावना नहीं है कि वे आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हो गए हैं. पुलिस ने कहा कि पारिवारिक समस्याओं की वजह इनके घर छोड़ने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस इस युवकों की तलाश में जुटी है.
पुलिस ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की
सुरक्षा एजेंसियों ने कहा कि इन युवकों के आतंकी संगठन से जुड़े होने का कोई सबूत नहीं मिला है. हालांकि हाल ही में सीमा पार से आतंकवादियों की एक्टिविटी बढ़ी हैं और युवाओं को बहलाकर आतंकवादी संगठनों में शामिल किया जा रहा है. पुलिस ने इन युवकों के बारे में किसी भी जानकारी के लिए स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है.
परिवारों ने किया पुलिस से संपर्क
लापता युवकों के परिवार ने काजीगुंड पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में आने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. परिवारों ने अगर किसी के पास कोई जानकारी हो तो उनसे संपर्क करने का आग्रह किया है.