बाजार की गिरावट पर बोलीं वित्त मंत्री, नहीं है डरने की जरूरत

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि FIIs की बिकवाली से हमें घबराने की जरूरत नहीं है. हमारी इकोनॉमी मजबूत है हम इससे निपट लेंगे. मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि बाजार में गिरावट से डरने की कोई जरूरत नहीं है. सब ठीक है.

शेयर मार्केट में बिकवाली दौर का हावी है. शेयर बाजार में निवेशकों के हजारों करोड़ डूब गए हैं. मार्केट में उठा पटक के बीच का कारण अमेरिका की टैरिफ धमकी, गोल्ड के दामों का बढ़ना तो है ही. इसके अलावा विदेशी निवेशकों की बिकवाली करने से भी मार्केट का बुरा हाल हुआ है. करीब 45-46 दिनों में देश के विदेशी निवेशकों ने हर रोज औसतन 2,150 करोड़ रुपये से ज्यादा निकाल लिया है. जनवरी के महीने में यह आंकड़ा 78 हजार करोड़ रुपये था, जिसका सीधा असर दलाल स्ट्रीट पर पड़ रहा है.

ग्लोबल अनिश्चितता में FIIs करते हैं बिकवाली- वित्त मंत्री

मुंबई में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अभी ग्लोबल अनिश्चितता का समय चल रहा है. ऐसे में विदेशी निवेशक बिकवाली करते हैं. इससे कोई घबराने की जरूरत नहीं है. विदेशी निवेशक प्रॉफिट बुकिंग के लिए बिकवाली करते हैं. भारतीय शेयर बाजार की स्थिति मजबूत है.

नए I-T बिल पर मिले 60,000 से ज्यादा इनपुट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि हर MSME क्लस्टर में SIDBI की ब्रांचेज होंगी. इस बार के बजट में सबकी ग्रोथ हो इस पर ध्यान दिया गया है. बाकी इमर्जिंग मार्केट से पैसे निकालने की खबर गलत है. जब भी कभी ग्लोबल टेंशन की स्थिति बनती है, तब विदेशी निवेशक बिकवाली करते हैं. भारत की इकोनॉमी मजबूत है. हमने सभी सेक्टर पर ध्यान दिया है नए इनकम टैक्स बिल पर भी हमें 60,000 से ज्यादा इनपुट मिले हैं.

Advertisements
Advertisement