चंदौली : पीडीडीयू रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या तीन पर देर रात दिल का दौरा पड़ने से अचेत हुई महिला को स्टेशन अधीक्षक की तत्परता और सीपीआर (CPR) देने से नई जिंदगी मिली. महिला को प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित उसके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.
घटना के दौरान प्लेटफार्म संख्या तीन से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही थी. इस दौरान 45 वर्षीय महिला ट्रेन पर सवार होते समय अचानक बेहोश होकर प्लेटफार्म पर गिर पड़ी. महिला के साथ आई अन्य महिला रोने लगी, जिससे वहां भीड़ इकट्ठा हो गई.
मामले की जानकारी मिलते ही मंडल वित्त अधिकारी ने कंट्रोल रूम को सूचित किया. सूचना पर तैनात स्टेशन अधीक्षक सीबी राय तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि महिला की सांस रुक चुकी थी. बिना देरी किए उन्होंने सीपीआर देना शुरू किया. पांच मिनट की कोशिशों के बाद महिला की सांसें फिर से चलने लगीं.
मौके पर पहुंचे लोको मंडलीय चिकित्सालय के चिकित्सकों ने महिला का प्राथमिक उपचार किया. जब महिला ने अपने स्वास्थ्य में सुधार महसूस किया, तो उसे गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.
गौरतलब है कि स्टेशन अधीक्षक सीबी राय ने पिछले एक सप्ताह में एक युवक और एक बुजुर्ग की जान भी इसी तरह सीपीआर देकर बचाई है. उनकी इस तत्परता और मानवता के प्रति समर्पण की हर ओर सराहना की जा रही है.