अम्बिकापुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 का प्रथम चरण शांतिपूर्ण संपन्न, मतदान प्रतिशत 71.73%

अम्बिकापुर: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण का मतदान आज शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. जिले के तीन विकासखंडों में अम्बिकापुर, लखनपुर और उदयपुर में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और अपहृत 3 बजे तक चला. प्रथम चरण के लिए 228 ग्राम पंचायतों में 567 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे.

Advertisement

मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 2,835 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया था. सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1,134 से अधिक पुलिस और नगरसेना के जवान तैनात थे. ग्रामीण मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान कर अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया.

कलेक्टर  बिलास भोसकर एवं जिला पंचायत सीईओ  विनय अग्रवाल ने विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया. उन्होंने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं से बातचीत की। तथा अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने का निर्देश दिया.

 

तीन बजे के मतदान रिपोर्ट के अनुसारअ म्बिकापुर जनपद पंचायत में कुल 89,779 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 45,557 महिलाएं और 44,222 पुरुष शामिल थे.  मतदान प्रतिशत 70.36% रहा. लखनपुर जनपद पंचायत में कुल 62,603 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 32,964 महिलाएं और 29,649 पुरुष शामिल थे. मतदान प्रतिशत 72.61% दर्ज किया गया। उदयपुर जनपद पंचायत में कुल 44,649 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 23,354 महिलाएं और 21,295 पुरुष शामिल थे. मतदान प्रतिशत 73.39% रहा.

तीनों विकासखंडों में कुल 1,97,031 मतदाताओं ने मतदान किया, जिससे कुल मतदान प्रतिशत 71.73% दर्ज किया गया.

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी सक्रिय भूमिका निभाई. अब दूसरे चरण का मतदान जनपद पंचायत सीतापुर एवं मैनपाट में 20 फरवरी को एवं तीसरे चरण का मतदान जनपद पंचायत लूण्ड्रा एवं बतौली में 23 फरवरी को सम्पन्न होगा.

Advertisements