Jharkhand: ‘सर मेरे बॉयफ्रेंड से मेरी बात करवा दो…’, पुलिस से लड़की ने लगाई गुहार; फिर…

दिल तो पागल है… दिल दीवाना है… नहीं ये सिर्फ गाने की लाइनें नहीं है, बल्कि ये बिल्कुल सच है. दिल की बातों में आकर अक्सर इंसान ऐसी-ऐसी चीजें करने लगता है जिसकी कल्पना उसने खुद भी नहीं की होती. खास तौर पर जब प्यार नया-नया होता है तो एक अलग ही सुरूर इंसान के दिल और दिमाग पर हावी होता है. इस प्यार के सुरूर में इंसान सब कुछ भूल जाता है.

आपने प्यार में दीवानगी के किस्से तो बहुत सुने होंगे, लेकिन झारखंड के धनबाद के मैथन की एक लड़की की दीवानगी की कहानी जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. प्रेमी-प्रेमिका के बीच जब किसी बात को लेकर बहस होती है तो अक्सर वह एक दूसरे का फोन नहीं उठाते, या कई बार काम करते वक्त भी ऐसा हो जाता है. लेकिन कई बार लोग अपने प्रेमी-प्रेमिका के उनका फोन ना उठाने से इतने परेशान हो जाते हैं की उसके किसी दोस्त या रिश्तेदार को फोन कर देते हैं, लेकिन धनबाद की इस लड़की ने सीधा पुलिस को ही फोन घुमा दिया.

लड़की की बात सुनकर हैरान रह गई पुलिस

इस लड़की की दीवानगी देखकर पुलिस भी दंग रह गई. पुलिस ने तुरंत मामले पर संज्ञान लिया. अमूमन आम लोगों की इमरजेंसी में मदद करने के लिए पुलिस ने डायल 100 नंबर जारी किया था. लेकिन इस लड़की की दीवनगी के आगे पुलिस भी स्तब्ध रह गई. लड़की ने डायल 100 पर फोन कर के कहा की उसका बॉयफ्रेंड फोन नहीं उठा रहा है. उसकी बात करवा दी जाए.

पुलिस ने मामले को सुलझाया

प्रेमिका का सनकीपन यहीं नहीं रुका उसने बताया की उसका उसके बॉयफ्रेंड से पांच साल से रिश्ता है, लेकिन वह फिलहाल उससे किसी बात पर नाराज है और फोन नहीं उठा रहा है. लड़की ने आगे कहा की ये बात उसके लिए बहुत सीरियस है और गुजारिश की कि इस बात पर ध्यान दिया जाए. कंट्रोल रूम से हुई इस बातचीत के बाद पुलिस ने भी फुर्ती दिखाते हुए उसकी समस्या के समाधान के लिए मैथन पुलिस को अलर्ट किया. पुलिस ने भी लड़की को निराश नहीं किया बल्कि उसकी मदद करते हुए उसे थाने बुलाया और मामले को सुलझाया.

Advertisements
Advertisement