कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, सीएम हेल्पलाइन के मामलों का 100% समाधान सुनिश्चित करने की कही बात

 

Advertisement

 

उमरिया :  सोमवार को कलेक्टर सभागार में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में प्रशासनिक हलचल तेज रही.  कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का हर हाल में 100% समाधान सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि लापरवाही या देरी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

 

बैठक में सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, न्यायालयीन प्रकरणों, मानवाधिकार से जुड़े मामलों और फैक्ट न्यूज की गहन समीक्षा की गई. कलेक्टर ने दो-टूक शब्दों में कहा कि समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान ही प्रशासन की असली पहचान है.

 

समय पर काम नहीं, तो होगी सख्त कार्रवाई

कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि मुख्यमंत्री निवास और आयुक्त कार्यालय से प्राप्त आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. कोई भी मामला अनदेखा हुआ तो जिम्मेदार अधिकारी सीधे जवाबदेह होंगे.

 

बैठक में जिले के प्रमुख अधिकारी – सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एएसपी प्रतिपाल सिंह, एसडीएम रीता डेहरिया, कलेक्टर मीनाक्षी इंगले और अंबिकेश प्रताप सिंह भी मौजूद थे.सभी को अपने-अपने विभागों में पेंडिंग मामलों को शीघ्र निपटाने का निर्देश दिया गया.

जनता की शिकायतों का होगा त्वरित निपटारा

कलेक्टर जैन ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी फरियादी को बार-बार चक्कर न काटने पड़े.

 

बैठक में गर्मागर्म चर्चाओं के बीच अधिकारियों के प्रति गंभीरता भी देखी गई. अब देखना यह होगा कि कलेक्टर के कड़े निर्देशों का कितना असर होता है और कब तक जिले में समस्याओं का 100% समाधान देखने को मिलता है.

Advertisements