भिंड में सड़क हादसे में युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हाइवे पर चक्काजाम

भिंड में लगातार हो रहे सड़क हादसे जिले के लोगों को अपने घर का सदस्य खोना पड़ रहा है. और आज फिर एक बार सोमवार के रोज एनएच 719 बी ब्लॉक कॉलोनी के सामने अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार युवक में टक्कर मार दी. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने शाम को जिला अस्पताल के सामने और सुभाष तिराह पर चक्का जाम कर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया.

Advertisement

दरअसल आज सुबह बी ब्लॉक कॉलोनी के सामने एक अज्ञात वाहन चालक ने भिंड से मेहगांव की ओर जा रहे बाइक सवार अरविंद नामक युवक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना स्थल पर ही बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस ने मृतक युवक के सबको पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. लेकिन इस पूरे मामले को लेकर सुबह से लेकर शाम तक कार्रवाई न होने चलते मृतक के परिजनों ने भिंड जिला अस्पताल के सामने और फिर सुभाष तिराह पर चक्का जाम कर दिया.

इसके बाद मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाइश दी लेकिन परिजनों ने मीडिया के सामने आरोप लगाते हुए कहा कि सुबह हुई घटना में अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की इसको लेकर चक्का जाम किया गया है. मृतक के परिजनों ने कहा है कि हमारी मांग है कि अज्ञात वाहन चालक को ज्ञात किया जाए साथ ही चालक को पकड़ा जाए. लेकिन लगातार देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य की समझाइश बाद मृतक के परिजनों ने जाम को खोल दिया. उसके बाद यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू हो सकी.

Advertisements