धमतरी में आज हादसों से भरा रहा दिन : दो सड़क हादसों में तीन लोगों की गई जानें

धमतरी : धमतरी सहित आसपास के क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है. वहीं इन दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान भी जा चुकी है. ऐसे ही दो अलग-अलग मामलों में 3 लोगों की जान जा चुकी है. अंबेडकर चौक बॉम्बे गैरेज के पास हुए सड़क हादसे में घायल युवक की 17 फरवरी को इलाज के दौरान मौत हो गई.

Advertisement

 

पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार जोधापुर वार्ड निवासी प्रहलाद सारंग 20 वर्ष पिता बोहरन सारंग अपने तीन दोस्त तोमेश्वर और राज भगत के साथ कहीं घूमने गए थे. 14 फरवरी की रात लगभग 11:30 बजे तीनों वापस लौट रहे थे. तभी बॉम्बे गैरेज के पास बाइक डिवाइडर से टकरा गई. तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. प्रहलाद की स्थिति गंभीर होने पर निजी अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान आज मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

वही दूसरा मामला कांकेर क्षेत्र अंतर्गत का है. जहा नवागांव कांकेर के निवासी साहिल मंडावी जो तीन सवारी मोटरसाइकिल पर चल रहा था. तभी माकड़ी ढाबा के पास बस ने उसे आज ठोकर मार दिया. जिसके चलते हादसे में एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि साहिल मंडावी को धमतरी जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वही एक अन्य गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए रायपुर के अस्पताल भेजा गया है. बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को आज सौंप दिया गया है.

Advertisements