नूरपुर इलाके में शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या,मामले की जांच में जुटी पुलिस

 

Advertisement

बिजनौर : नूरपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. मृतकों की पहचान 28 वर्षीय सौरभ और खुशबू के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सौरभ दो बच्चों का पिता था और हरिद्वार के रोशनाबाद में काम करता था, जहां खुशबू का परिवार भी रहता था.

रविवार रात दोनों गांव पीपला जागीर में एक भट्टे के पास बेहोश मिले. स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, दोनों ने जहर का सेवन किया था.

सोमवार को लगभग 6 बजे थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है. पुलिस अब इस आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

Advertisements