सिंगरौली : नेशनल हाईवे एनएच 39 के देवसर बाजार की दुकान सड़क पर होने के कारण आए दिन जहां जाम लगता है. वही छोटे-बड़े वाहन चालक इस अतिक्रमण से परेशान हो गए हैं. हालांकि यह अतिक्रमण आज से नही दशकों से है. लेकिन आरोप है कि उपखंड अधिकारी से लेकर अन्य अधिकारी अतिक्रमण हटाने के लिए दिलचस्पी नही दिखा रहे हैं और ना ही साहस जुटा पा रहे हैं.
गौरतलब है कि देवसर बाजार की सड़क अतिक्रमण के चपेट में है. सीधी-सिंगरौली नेशनल हाईवे एनएच 39 निर्माणाधीन फोरलेन देवसर के सड़क पर अधिकांश दुकानदारों ने कब्जा कर सामग्रियां फैला दिया है. जिसके कारण नेशनल हाईवे की सड़क सिकुड़ गई है और ऐसे में आवागमन प्रभावित हो रहा है.
आलम यह है कि सड़क में अतिक्रमण के कारण यहां जाम लगना दिनचर्या में आ गया है. इतना ही नहीं जाम के झाम में आए दिन अधिकारी भी फसते रहते हैं. लेकिन देवसर बाजार के अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने का साहस भी अधिकारी नहीं जुटा पा रहे हैं.
बताया जाता है कि देवसर बाजार में पहले से ही सड़क पर अतिक्रमण है. कोई नई बात नहीं है. कई बार इसकी शिकायतें कलेक्टर से लेकर उपखंड अधिकारी तक की गई. लेकिन 2 साल पहले अतिक्रमण हटाने के नाम पर तत्कालीन एसडीएम ने खानापूर्ति कार्रवाई कर अपनी स्वयं की पीठ खूब थपथपाया था.
किंतु अब फिर से देवसर बाजार की सड़क अतिक्रमण के चपेट में है. यहां की कई प्रबुद्ध नागरिकों ने कलेक्टर का ध्यान आकर्षित करते हुए एनएच 39 की सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने की मांग की है.