GPM : एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, ओडिशा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से दो मुख्य गांजा सप्लायरों को किया गिरफ्तार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले की पुलिस एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ओडिशा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से दो प्रमुख सप्लायरों को गिरफ्तार किया है, जिसमे कालाहांडी जिले से पीबाना हरिजन और बौध जिले से सिधेश्वर राणा उर्फ सुमंतु को पकड़ा गया है. दोनों तस्कर की जिले के पेंड्रा थाना और गौरेला थाने में दर्ज गांजा के अलग-अलग प्रकरणों में संलिप्तता थी.

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पेंड्रा थाने में दर्ज गांजे के अपराध में आरोपी पीबाना सिंह की भूमिका सामने आई, जिसमें 73 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया था. इस मामले में 16 जनवरी 2025 को खोडरी जोबाटोला के जंगल में कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करों को पकड़ा गया था, जिसमें मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के तस्करों की संलिप्तता भी पाई गई थी.

 

वहीं थाना गौरेला में दर्ज अपराध में आरोपी सिधेश्वर राणा उर्फ सुमंतु की संलिप्तता उजागर हुई, जिसमें 1.05 क्विंटल गांजा जब्त किया गया था. यह गांजा खोंगसरा-पीपरखुंटी मार्ग से दो अलग-अलग वाहनों में ले जाया जा रहा था, जहां से पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई की थी. इस मामले में अन्य तस्करों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, और पूछताछ में सामने आए बैकवर्ड लिंक के आधार पर ओडिशा में दबिश देकर सिधेश्वर राणा को गिरफ्तार किया गया.

 

प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि दोनों आरोपी नक्सल प्रभावित इलाकों में अवैध गांजा खेती करने वाले गिरोहों से मादक पदार्थ खरीदकर विभिन्न राज्यों में तस्करी किया करते थे. इनकी गिरफ्तारी से इस तस्करी नेटवर्क को एक बड़ा झटका लगा है. पुलिस अब फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन और अन्य लिंक की जांच कर रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सके.

 

Advertisements