जबलपुर: बीच सड़क पर ठेकेदार की हत्या, चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, 3 आरोपियों ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर : शहर के कैंट थाना इलाके के जेके सेलिब्रेशन के पास एक ठेकेदार को कुछ अज्ञात बदमाशों ने घेर कर चाकुओं से गोद डाला. बीच सड़क पर हुई इस हत्या से पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है. मृतक की पहचान बरगी थाना इलाके के सगड़ा झपनी गांव में के रहने वाले पप्पू उर्फ नंदलाल लोधी के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक मृतक पप्पू उर्फ नंदलाल लोधी ठेकेदार था और पाइप फिटिंग के ठेके लेकर काम कराया करता था. सोमवार की शाम मृतक जब जेके सेलिब्रेशन और जायसवाल पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहा था तभी अज्ञात बदमाशों ने रोका और गाली गलौज करते हुए उस पर चाकुओं से वार करना शुरू कर दिया.

Advertisement

ज्यादा खून बह जाने के चलते पप्पू उर्फ नंदलाल लोधी सड़क पर ही ढेर हो गया. जिसे आसपास के लोगों ने पहले जिला अस्पताल और उसके बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि बदमाशों ने राह चलते ठेकेदार को पहले रोका और उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने वालों में तीन आरोपियों के नाम सामने आए हैं. जिसमें से एक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

कैंट थाना इलाके के जेके सेलिब्रेशन के पास हुई इस वारदात ने कानून व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे राह चलते किसी को भी घेर कर मौत की नींद सुला देने से भी खौफ नहीं खा रहे हैं, फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों के बयान दर्ज कर आरोपियों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है. बरगी थाना इलाके के सगड़ा झपनी गांव में रहने वाले पप्पू उर्फ नंदलाल लोधी की चाकू से गोदकर हत्या करने की खबर पाकर परिजन भी बड़ी तादाद में मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे वे भी समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर नंदलाल लोधी की हमलावरों ने क्यों हत्या की.

 

Advertisements