Left Banner
Right Banner

सुल्तानपुर में खंडहर की दीवार गिरी, 5 साल के मासूम की मौत, 10 लोग घायल 2 बच्चों की हालत गंभीर लखनऊ रेफर 

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के दर्ज़ीपुर गांव में एक बड़ा हादसा हो गया. दर्ज़ीपुर गांव निवासी शहबान (9)पुत्र मुख्तार उर्फ सच्चन,सैनुद (6) पुत्र सुद्दू,आलिम(5)पुत्र आरिफ,आरिज(7) पुत्र वारिश,सैयम(9)पुत्र रोशन अली,मो.इसु (7)पुत्र मुन्ना,असरफ(7)पुत्र अख्तर गांव स्थित मुस्तकीन उर्फ बखेडू पुत्र स्व हासिम के अधूरे पड़े पक्के मकान पर खेल रहे थे. इस बीच अचानक छज्जा सहित पक्की दीवार बच्चों के ऊपर गिर पड़ी.

तेज आवाज सुनकर ग्रामीण उधर दौड़ पड़े. मलबे के नीचे से बच्चों को बाहर निकाला गया. इस बीच शहबान की मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुँचे भटमई चौकी इंचार्ज जितेंद्र यादव,कांस्टेबल प्रमोद कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को प्राइवेट वाहन से मेडिकल कालेज सुल्तानपुर भिजवाया.जहां दो बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया.

वहीं मलबे को हटाने के दौरान वारिस (24)पुत्र रफीक,रज्जाक(32) पुत्र अतीक,आफताब आलम(28) और शेहरे(42) घायल हुए है. घटना की सूचना पर जयसिंहपुर तहसीलदार मयंक मिश्रा ने घटना स्थल का जायजा लिया है. उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया है। हादसे के बाद से दर्ज़ीपुर गांव में मातम का माहौल है. गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

Advertisements
Advertisement