अमेठी: युवक के चेहरे और गर्दन में घुसे दर्जनों छर्रे: शादी समारोह में कर रहा था बिजली का काम, सीटी स्कैन में चला पता

Uttar Pradesh: अमेठी के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है.बछिलाही गांव में 15 फरवरी को एक शादी समारोह के दौरान बिजली का काम कर रहे युवक के साथ घटना घटी. पचेहरी गांव निवासी निखिल (पुत्र सुनील कुमार) जब बारात के आगमन के समय बिजली का काम कर रहा था, तभी उसके कान के पास अचानक पटाखे जैसी तेज आवाज हुई.

घटना में निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया और खून बहने के साथ बेहोश हो गया, मौके पर मौजूद उसके साथी विशाल ने तत्काल अपनी पिकअप से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया.हालांकि, अगले दिन दर्द बढ़ने पर निखिल को सुल्तानपुर ले जाया गया, जहां सीटी स्कैन में चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

जांच में पता चला कि उसके चेहरे और गर्दन में दर्जनों छर्रे घुस गए हैं. इस समय निखिल को इलाज के लिए फिर से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसने पुलिस को एक शिकायती पत्र सौंपा है, जिसमें उसने स्पष्ट किया है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.पुलिस छरों की प्रकृति और घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement