जसवंतनगर: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर अपने घर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार एनएच-2 पर नगला कन्हई के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. इस दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
सुबह राजस्थान के भरतपुर जिले के निवासी मोहन सिंह (36) अपने परिवार के साथ डिजायर कार (HR55AN8311) से महाकुंभ स्नान के बाद सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे घर लौट रहे थे जब वे इटावा-आगरा हाईवे पर नगला कन्हई के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार मोहन सिंह की मां लीला देवी (65), ससुर बच्चू सिंह (68) और सास कमलेश देवी (60) की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में मोहन सिंह और उनकी चाची राजकुमारी (50) गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना जसवंतनगर पुलिस और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची.
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. हाईवे पर जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल यातायात बहाल किया गया. घायलों को एम्बुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) जसवंतनगर में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है. चिकित्सकों के अनुसार, घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है. थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर उप-निरीक्षक (उoनिo) ललित कुमार चतुर्वेदी की देखरेख में पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया.
इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में मातम छाया हुआ है. पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा सके. पुलिस के अनुसार हाईवे पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है पुलिस हादसे की विस्तृत जांच में जुटी है और दोषी वाहन चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.