मध्य प्रदेश के सागर में ओवरब्रिज से महिला ने लगाई छलांग, माल गाड़ी पर गिरने से हुई मौत

मध्य प्रदेश के सागर में एक महिला ने रेलवे ब्रिज के ऊपर फोन पर बात करते हुए ओवरब्रिज से चलती हुई माल गाड़ी पर छलांग लगा दी. ब्रिज से कूदते वक्त महिला को कई लोगों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी. लिहाजा, मालगाड़ी पर गिरने से महिला की मौत हो गई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि महिला फोन पर अपने पति से बात कर रही थी. बात करते हुए अचानक से महिला ने नीचे से गुजर रही मालगाड़ी पर छलांग लगा दी. महिला का पति दिल्ली में मजदूरी करता है और महिला सुबह अपने गांव से किसी काम के लिए जरूआखेड़ा आई हुई थी. इसी दौरान उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया.

कूदते हुए महिला का वीडियो आया सामने

सागर के जरुआ खेड़ा रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने रेलवे ओवर ब्रिज से फोन पर बात करते-करते नीचे चलती माल गाड़ी पर छलांग लगा दी. महिला की पहचान जरुआ खेड़ा थाना क्षेत्र के बसिया भौत गांव की वंदना यादव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वंदना यादव किसी काम से जरूआखेड़ा आई हुई थी, काम होने के बाद वह घर जाने की जगह रेलवे स्टेशन पहुंच गई और फोन पर बात करते हुए ओवर ब्रिज पर पहुंच गई. इस दौरान बात करते हुए महिला ने नीचे से जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी पर छलांग लगा दी, जिसमें महिला की मौत हो गई.

आत्महत्या की वजह नहीं आई सामने

सूचना मिलने के बाद रेलवे की टीम सागर से जरूआखेड़ा रवाना हुई. मालगाड़ी को 35 किलोमीटर दूर सेमरखेड़ी स्टेशन पर रुकवाया गया, जहां महिला की मालगाड़ी के कंटेनर में तलाश की गई, तो एक कंटेनर में महिला की शव पड़ा हुआ मिला. सूचना के बाद महिला के परिजन भी पर पहुंचे. महिला ने ओवरब्रिज के ऊपर से छलांग क्यों लगाई, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है.

लोगों ने आवाज लगाकर की थी बचाने की कोशिश

महिला जब ओवर ब्रिज के किनारे पर बैठकर फोन पर बात कर रही थी, तो स्टेशन पर मौजूद लोगों ने उसे देख लिया. महिला को ऐसे करते देख आसपास के लोगों ने महिला को वहां से हटाने के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन महिला ने नहीं सुनी. देखते ही देखते अचानक महिला ने रेलवे ब्रिज के ऊपर से छलांग लगा दी. इस दौरान महिला का मालगाड़ी पर छलांग लगाने का लोगों ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Advertisements