ग्वालियर में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि किशोरी को बंधक बनाकर इस घिनौनी करतूत को अंजाम दिया गया था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला ग्वालियर के भितरवार अनुभाग के करहिया थाना क्षेत्र का है.
पुलिस के अनुसार, करहिया थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी को उसके पड़ोसी ने शाम चार बजे सुनसान गली में बुलाया. दोनों एक-दूसरे को जानते थे, इसलिए किशोरी उसके बुलाने पर चली गई. आरोप है कि किशोरी को आरोपी गली में बने एक सुनसान घर में ले गया, जहां बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
रोते हुए घर पहुंची पीड़िता
उसके बाद आरोपी ने किशोरी को डरा-धमकाकर जान से मारने की धमकी दी और घटना के बारे में किसी को न बताने की बात कही. पीड़िता रोते हुए घर पहुंची थी.
पुलिस गिरफ्तार किया आरोपी
एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि देर रात जब किशोरी अपने घर पहुंची. उसने अपने साथ हुई दरिंदगी की परिजनों को जानकारी दी. पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी आकाश सेन के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं मामला दर्ज कराया. वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.