Uttar Pradesh: सहारनपुर बच्चों के बीच विवाद होने पर दो धड़ों में बंटी बारात, मारपीट और पथराव, होटल संचालक की मौत

Uttar Pradesh: सहारनपुर बेहट रोड स्थित एक पैलेस में शादी समारोह के दौरान बच्चों में विवाद हो गया. बराती दो धड़ों में बंट गए और पथराव कर दिया. पथराव में रामनगर पठानपुरा निवासी होटल संचालक मुकर्रम उर्फ मोनी की मौत हो गई, जबकि होटल संचालक का चचेरा और ममेरा भाई घायल हो गए. घटना देहात कोतवाली क्षेत्र में उमर पैलेस में नवाबगंज निवासी आमिर अहमद के बेटे मुजम्मिल की शादी थी.

इसी दौरान बरात में शामिल बच्चों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बराती दो धड़ों में बंट गए। देखते ही देखते मारपीट और पथराव शुरू हो गया. उस समय बरात में शामिल होटल संचालक मुकर्रम उर्फ मोनी (25) व उसके बड़े भाई इमरान समेत अन्य रिश्तेदारों ने बीच-बचाव करा दिया.

होटल संचालक के परिजनों का आरोप है कि, मामला शांत होने के बाद मोनी अपने चचेरे भाई सरफराज और ममेरे भाई नदीम के साथ बाइक पर घर लौट रहा था. थोड़ी दूर पहुंचते ही दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर पथराव कर दिया.

Advertisements
Advertisement