घर पहुंची पुलिस तो फांसी लगाने लगा शराबी, समझाने पर किया पथराव; ASI बुरी तरह घायल

शिवपुरी जिले में पत्नी की शिकायत पर कार्रवाई करने गई पुलिस पर शराबी ने पथराव कर दिया, जिसमें एक एएसआई घायल हो गया. घायल पुलिसकर्मी को रनोद स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, फिर शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. लेकिन गंभीर हालत की वजह से पुलिसकर्मी को ग्वालियर चिकित्सालय रेफर कर दिया. यह घटना रन्नौद कस्बे की है.

Advertisement

बताया गया है कि रनोद कस्बे में रहने वाली पिंकी कुशवाहा ने थाने में फोन कर शिकायत दर्ज कराई. आरोप लगाया कि उसका शराबी पति उसके और बच्चों के साथ मारपीट कर रहा है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पति को पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वह शराब के नशे में फांसी लगाने पर आमादा हो गया. जब उसे रोका गया तो उसने पथराब कर दिय.

सिर में आईं गंभीर चोटें

इस दौरान एएसआई बुरी तरह घायल हो गए. बताया गया है कि पुलिसकर्मी के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. घायल पुलिसकर्मी का नाम बृजमोहन सेलर हैं, जबकि आरोपी का नाम नवल कुशवाहा बताया जा रहा है.

आरोपी को किया गिरफ्तार

इस मामले में टीएसपी कोलारस विजय यादव का कहना है कि शराबी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घायल पुलिसकर्मी का ग्वालियर के चिकित्सालय में इलाज करवा जा रहा है.

Advertisements