Ujjain: महाकाल मंदिर में शॉर्टकट रास्ते के लिए वेंटीलेशन से कूद रहे श्रद्धालु, Video वायरल होते ही मचा हड़कंप

विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के मंदिर में गणेश मंडपम के वेंटिलेशन से कूद कर जा रहे श्रद्धालुओं का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर समिति ने वेंटीलेशन पर स्टील के सरिया लगवा दिए हैं.

वीडियो सामने आने के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर में प्राइवेट एजेंसी के सुरक्षा गार्ड, मंदिर के कर्मचारी और पुलिस के जवान तैनात रहते हैं. साथ ही चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए कैमरे लगे हैं. इसके बाद भी दर्शनार्थी शॉर्टकट रास्ते के लिए वेंटीलेशन से कूद रहे हैं.

घटना का वीडियो वायरल हुआ तो यह चूक सामने आई है. महाकालेश्वर मंदिर सहायक प्रशासक मूलचंद जनवाल के अनुसार, जिस वेंटिलेशन से श्रद्धालु कूद रहे थे, अब उस वेंटिलेशन पर स्टील की रेलिंग लगा दी गई है.

Advertisements
Advertisement