बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ पर अचानक फायरिंग की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो अपराधी एक घर में घुस गए. हालात को देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और अपराधियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कह रहे है.
घटना की गंभीरता को देखते हुए चार थानों की पुलिस दल मौके पर तुरंत पहुंच गई. इसके अलावा, बड़े अधिकारी भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
बताया जा रहा है कि तीन-चार बदमाश घर में छिपे हुए हैं. वे जिस घर में छिपे हैं वो किसी उपेंद्र सिंह नाम के शख्स का है. मौके पर एसटीएफ की टीम भी पहुंची है. चार थानों की पुलिस ने घर को चारो तरफ से घेर लिया है. माइक के जरिए पुलिस टीम बदमाशों को सरेंडर करने की अपील कर रहे हैं.
मौके से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पटना पुलिस अपराधियों को दबोचने के लिए घेराबंदी कर रही है. हर गोली के मुहाने पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है, ताकि अपराधी किसी भी कीमत पर भागने न पाए. पुलिस टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों से बार-बार हथियार डालने की अपील की जा रही है, लेकिन वे सरेंडर करने का नाम नहीं ले रहे हैं.