लखीमपुर खीरी: सड़क हादसे में महिला की मौत, बहु की मौत की खबर सुनते ही सास का भी सदमे से हुआ निधन

लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र में नेशनल हाईवे 730 पर हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. इस दुखद घटना के बाद महिला की सास की तबीयत बिगड़ी और उन्होंने भी दम तोड़ दिया. रजागंज कस्बा निवासी अनिल कुमार वर्मा अपनी पत्नी चांदनी देवी और अन्य परिजनों के साथ मेला धनुष यज्ञ मेले में गए थे और रात करीब 10 बजे पैदल घर लौट रहे थे.

तभी तेज रफ्तार बाइक ने चांदनी को जोरदार टक्कर मारी, जिससे उनकी साड़ी बाइक के पहिए में फंस गई और वह काफी दूर तक घिसटती चली गईं. चांदनी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बहू की मौत की खबर सुनकर उनकी सास पूनम वर्मा को सदमा लगा, और माना जा रहा है कि हृदयगति रुकने के कारण उनकी भी मौत हो गई. इस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.पुलिस ने चांदनी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisements
Advertisement