Chhattisgarh: राजनांदगांव जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पद से दिया इस्तीफा, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

राजनांदगांव: जिला कांग्रेस (ग्रामीण) अध्यक्ष भागवत साहू ने अपने पद से आज इस्तीफा दे दिया है. राजनांदगांव प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष भागवत साहू ने पत्रकारों के साथ जानकारी साझा की.

Advertisement

जिला अध्यक्ष ने जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के दौरान अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ षडयंत्र करने का गंभीर आरोप भी कांग्रेस के विधायक एवं कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर लगाते हुए राजनीतिक षड्यंत्र करने का आरोप भी.

 

लगाया है. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि वे अपने जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं और कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में निरंतर काम करते रहेंगे. वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू का एक पत्र भी सामने आया है जिस पत्र में उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज को अपना इस्तीफा भेजा है.

जिसमें उन्होंने पत्र क्रमांक 1 जिला पंचायत चुनाव टेढ़ेसरा में उनके चुनावी कार्यक्रम के दौरान घटित घटना से खुद को आहत होकर अपने पद से इस्तीफा देने की बात लिखी है. वहीं नगरीय निकाय चुनाव के बाद और पंचायत चुनाव के शुरुआती समय में राजनांदगांव जिले में कांग्रेस ने सब कुछ सही नहीं चल रहा यह बात तो स्पष्ट हो चुका है.

Advertisements