Champions Trophy: पैसे के लिए पीसीबी चीफ ने बेचे VIP बॉक्स के टिकट, आ गए इतने बुरे दिन

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को होने वाले भारत-पाकिस्तान के हाई वॉल्टेज मैच के लिए ना सिर्फ फैंस बल्कि दोनों देशों की कई प्रमुख हस्तियां भी दुबई के स्टेडियम में नजर आएंगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ मोहसिन नकवी भी इस मैच में पहुंचने वाले हैं. इस बीच बड़ी खबर ये है कि मोहसिन नकवी को इस मैच के लिए 30 सीटों वाले वीआईपी हॉस्पिटैलिटी बॉक्स का ऑफर मिला था जिससे कि वे अपनी करीबियों और फैमिली के साथ मैच देख सकते थे, लेकिन नकवी ने फैंस के साथ स्टैंड में बैठकर मैच देखने का फैसला किया है. वहीं नकवी ने पीसीबी के रेवेन्यू में इजाफा करने के लिए वीआईपी बॉक्स के टिकट ही बेच दिए.

Advertisement

वीआईपी बॉक्स की टिकट बेचकर कमाई

समा टीवी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोहसिन नकवी ने वीआईपी बॉक्स का ऑफर ठुकराते हुए स्टैंड से भारत और पाकिस्तान का मैच देखने का मन बनाया है. दुबई स्टेडियम में मौजूद वीआईपी बॉक्स की कीमत 4 लाख अमेरिकी डॉलर (3.47 करोड़ रुपये) है. सवाल ये है कि पैसों के लिए नकवी ने इस तरह का फैसला क्यों किया? क्या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास इतना पैसा भी नहीं बचा है जो पीसीबी चीफ को वीआईपी बॉक्स का टिकट बेचना पड़ रहा है?

चैंपियंस ट्रॉफी में छठी बार भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत साल 1998 में हुई थी. साल 2017 तक इसके आठ सीजन हुए थे, अब नौवां सीजन आठ साल बाद होने जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना कुल पांच बार हुआ है. इसमें टीम इंडिया पाकिस्तान से पीछे है. क्योंकि भारत ने सिर्फ दो मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान ने तीन मैचों में जीत दर्ज की. 2017 में ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को हराया था लेकिन फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त दी थी. अब दोनों का छठी बार मुकाबला दुबई के स्टेडियम में होने जा रहा है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत

श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.

पाकिस्तान

फखर जमान, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, कामरान गुलाम, तैयब ताहिर, सलमान अली आगा, मुहम्मद हसनैन और हारिस रऊफ.

Advertisements