फतेहपुर: शादी का कार्ड बांटने निकले दो भाइयों की सड़क हादसे में मौत, गांव में मातम

उत्तर प्रदेश :  फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना में सगे भाइयों की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार अपराह्न को पलिया गांव के समीप हुई, जब दो तेज रफ्तार बाइकें आपस में टकरा गईं.

हादसे में 45 वर्षीय लोटन पासवान और इसके 40 वर्षीय छोटे भाई भरत पासवान की मौत हो गई. दोनों भाई सिलमी गढ़वा, किशुनपुर के निवासी थे. वहीं, दूसरे बाइक सवार 17 वर्षीय विष्णु और 16 वर्षीय आरपी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से एलएलआर हास्पिटल कानपुर रेफर किया गया है.

पुलिस के अनुसार, यदि बाइक सवार सगे भाई हेलमेट पहने होते तो उनकी जान बच सकती थी. दिवंगत लोटन अपने बेटे राहुल की शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने जा रहा था.

दिवंगत के पारिवारिजनों का कहना था कि आलू लदे ट्रक ने दोनों बाइकों को पीछे से टक्कर मारी है, लेकिन थाना प्रभारी निकेत भारद्वाज ने बताया कि बाइकों की भिड़ंत में सगे भाइयों की मौत हुई है और आसपास कोई ट्रक नहीं निकला है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement