सुल्तानपुर: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रशिक्षण पूरा, केंद्र व्यवस्थापकों को दी गई ट्रेनिंग

 

Advertisement

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में 24 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में 127 परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्ष, 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 127 स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट शामिल हुए. प्रशिक्षण में विशेष रूप से परीक्षा की सुचिता पर जोर दिया गया.

सभी परीक्षा केंद्रों पर वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. प्रश्न पत्रों को डबल लॉक आलमारियों में सुरक्षित रखा जाएगा. प्रत्येक परीक्षा कक्ष में एक आंतरिक और एक बाहरी निरीक्षक की नियुक्ति की जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन और स्मार्ट वॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने बताया कि नकल रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं. उप्र सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 के तहत नकल कराने वालों पर आजीवन कारावास और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है.जनपद में 6 सचल दल भी गठित किए गए हैं जो परीक्षा के दौरान सक्रिय रहेंगे. प्रशिक्षण में शैलेंद्र चतुर्वेदी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की गाइडलाइन की विस्तृत जानकारी दी.

केंद्र व्यवस्थापकों के सवालों का समाधान किया गया और सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराए गए. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को परीक्षा की तैयारियों में किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए.

Advertisements